विकट बुद्धि XI
अब हमें विकट बुद्धि के साथ कैफेटेरिया में टाइम पास करने की आदत सी हो गयी है, उसके जोक्स जो इतने मजेदार और मूल होते है | कोई भी दीवाना हो जायेगा |
हर दिन की शुरुआत जैसे सूरज के आने से होती है , हमारी खुशहाली ऑफिस के कामों के बावज़ूद विकट बुद्धि के आने से होती है |
हमेशा की तरह विकट मुश्कुराते हुए हमारी तरफ देखता है जैसे कल का कोई सवाल का ज़वाब Google में मिल गया|
ऐसे ही एक दिन मैंने उससे पुछा - "क्या हुआ ?"
"तुम्हे पता है - एक नयी Bike आई है , जो पथ्थरों पर भी जा सकती है "
मेरे दोस्त ने कहा - "अच्छा कहाँ देखा ऐसी Bike को?"
"TV पर, कल ही नया advertisement देखा था "
"अच्छा, किस कंपनी की Bike है ये?"
"वो पता नहीं "
"नाम क्या है "
"नाम में क्या रखा है, कुछ भी रख दो |"
मैंने बीच में बोला -"फिर क्या अच्छा है , पथ्थरों पे चलना "
उसने कहा - "और क्या , Bangalore के सड़को पर आराम से चलेगी "
हमारी हंसी तो बस फूटने ही वाली थी की उसने बोला - "मैं खरीदूंगा उसे "
मैंने बहुत ही गंभीरता से पुछा - "बिना Test Drive के ? क्या Features है उसके ?"
"वो मैं गूगल से पता कर लूँगा , फ़ोन पर "
"Google का फ़ोन नंबर है क्या "
"वो छोड़ो, मैं फ़ोन कर के showroom वाले से पूछ कर बता दूंगा ? और उसका नंबर Google से मुझे मिल जाएगा "
"कितने CC की है , कितना BHP है ?" यह सब सवाल सुन कर वो अचानक से बोल पड़ा -"इसका एक नया color है , unique , एक दम नया | मैं तो वही लूँगा |"
मेरे दुसरे मित्र ने जो अभी अभी आया , पूछ डाला - एकदम फ़िल्मी - "कितना देती है?"
मेरे मित्र ने तुरन्त ही दूसरा सवाल दाग दिया ,"कितने की है ?"
"पता नहीं , कितने की होगी 70 -80 हज़ार से ज्यादा थोड़े ही होगी?"
मैंने मज़ाक छेदा -"70 -80 में अच्छी Bike , हम्म्म्म कैसे, Second Hand ? अरे second -hand होने में कम से कम एक साल लगेगा | "
यह सब सुन कर वो अपना सर खुजाने लगा |
दुखती राग पे हाथ रखते हुए किसी ने पीछे से आवाज़ उठाई - "पैसे हैं ? "
"नहीं, But क्रेडिट कार्ड से , I can have Visa Power "
"तो इसका मतलब तुम्हारे पास पैसे भी नहीं है और क्रेडिट कार्ड भी नहीं "
वो सोच में पड़ गया , हमने उसे समझाया क्रेडिट कार्ड और उसके दुरुपयोग | इतना ज्ञान काफी था शायद , यह सोच कर वापस हम अपने अपने काम में लग गए , आखिर सुबह शुरू ही हुई थी|
लंचटाइम में वो हमारे साथ नहीं था | पता चला की किसी क्रेडिट वाले के साथ फॉर्म भर रहा था |
और शाम को test drive भी दर्ज़ करा रखा था |
अगले दिन जब हमने पुछा की -"तब, Bike खरीदने की खुशखबरी कब दोगे ?"
उसने तपाक से ज़वाब दिया - "मैं अब कार खरीदूंगा "
"वो क्यूँ भला, कौन सा ?"
"वो पता नहीं, सुना है कोई नई कार आनेवाली है |"
मैंने बोला - "पथ्थरों पर चलने वाली ?"
-© 2011 सत्य घटना पर आधारित
No comments:
Post a Comment