Wednesday, November 30, 2011

Bird Whisperer

विकट बुद्धि III  

एक बार हुआ यूँ की हम सब ऑफिस के कैफेटेरिया में बैठ कर गप्प मार रहे थे , हमेशा की तरह |
और हमेशा की तरह हमारा विषय विकट बुद्धि की इर्द्द गिर्द्द था | कैफेटेरिया ऑफिस की पांचवी मंजिल पर है और उसकी दीवारें शीशे की बनी हुई है, आप हाथ में एक कप गरमागरम कॉफी ले कर दूर तक बंगलोर का लुफ्त उठा सकते है |
मैंने विकट बुद्धि से एक सवाल पुछा -"कौन सी चिड़िया उड़ नहीं सकती ?"

उसने हँसते हुए कहाँ -"बहुत ही आसन है|"
"तो फिर बताने में इतना समय क्यूँ ?"
"कौन सी बड़ी बात है , मैं यह सब याद नहीं रखता हूँ , क्यूंकि मेरे पास Google Power है "
टेबल पर बैठे मेरे मित्र ने उसकी टांग खीचते हुए कहा -"ओए तू तो non veg है ना, फिर इतना वक़्त क्यूँ?"
उसने ज़वाब दिया -"मेरे non veg खाने से उसका क्या?..."
"क्यूँ खाते वक़्त याद नहीं रहता की क्या खा रहे हो ?"
"खैर वो छोड़ो , यह बताओ , तुम कैसे याद रखते हो इतना कुछ?"
"किसी चिड़िया को चलते हुए देखो हो "
............
इन सब बातों से विकट बुद्धि अपना सर खुजाने लगा, मैं टेबल से उठ कर दूसरी चाय का कप बनाने लगा |
दुसरे मित्र ने कहा -"यार तुने कभी स्कूल में पढाई लिखाई की है क्या , तेरे को कुछ पता क्यों नहीं है ?"
वो अभी भी सर खुजा रहा था | खुजाते हुए कहा - "वो मैं भूल गया |"
मैंने  कहा - "कभी Chicken Lollypop खाया है?"
"उसमे क्या है "
"किस चीज़ से बनता है?"
"मुर्गी "
"या फिर मुर्गा ?"
"हाँ , तो? "
"वो क्या होता है?"
"जानवर "

ठीक इसी समय , कैफेटेरिया की कांच की दीवार से किस्सी के टकराने की आवाज़ आई, पता चला की एक उडती चिड़िया शीशे की दीवार से टकरा गयी थी |

बेचारी गौरेया |

Tuesday, November 29, 2011

He's got Back Pain.

विकट बुद्धि II
मैंने फेसबुक पर एक तस्वीर देखी थी , बहुतों ने उसे शेयर किया था|

वो तस्वीर विकट बुद्धि से मज़ाक करने के लिए जब मैंने उसे दिखाया तो उसका पहला Reaction था - "तुमने मेरी यह तस्वीर कब ली , एक मिनट , यह मेरी तस्वीर नहीं है  हाहअ हाहा "|
"ये पीछे से बिलकुल मेरी तरह दीखता है , हाहा हा , तुम बहुत नटखट हो |"
मैंने मज़ाक के लिए फिर पुछा - "इसीलिए तुमने i -phone नहीं ख़रीदा क्या ?"
"यह लैपटॉप in लुंगी का केस है, मेरा नहीं है| मैं मच्छी को ऐसे नहीं Fry करता हूँ :) |"
मेरे दोस्तों ने भी तस्वीर देखी और अपनी हँसी रोक न सके , एक ने पुछा -"यार अगर तुम इतना भारी लैपटॉप का उपयोग करोगे तो तुम्हे BackPain हो जायेगा |"
उसने सफाई दी -" ये मेरी तरह सिर्फ दीखता है , मगर मैं लैपटॉप को ऐसे  नहीं रखता |" "क्या बात करते हो ?"
दूसरे ने फब्ता कसा -"अरे इसके किचेन मैं AC भी है , एकदम पुराना वाला | अब पता चला इसका हाल ऐसा क्यूँ है |"
तीसरे से रहा नहीं गया -"लगता है मच्छी के बदले खुद को भी Fry करता होगा "
उसने कहा -"मैं Pompret खाता हूँ , यह कोई दूसरी मछली है|  

मैंने भी अपना योगदान दिया -"अबे कमीज़ तो पहेन लेते , अगर बाल जल जाता तब "
.........
दो मिनट बाद वो अचानक से बोलता है-" वो छोड़ो और यह सुनो (..........विकट बुद्धि III) |"
..........
हम लोग वापस अपने काम में मग्न होगये |

अगले दिन जब हमने विकट बुद्धि को ऑफिस में बहुत देर तक नहीं देखा तो अपने Team Lead से पुछा इसका कारण, 
उसने जवाब दिया -"He has called himself sick today, as he's got Back Pain............" 

Monday, November 28, 2011

A small chat

मेरा एक दोस्त "विकट बुद्धि " इस हफ्ते ऑफिस में नहीं था , तो उसके वापस आने पर मैंने पुछा -"किधर गए थे, कुछ खास "?
उसने जवाब दिया -" actually मेरे Sister के cousin के husband के Father का death हो गया था "|
मैंने शोक जाहिर किया और पुछा -"Kab"?
"Actually last वीक हो गया था, पर मैं इस weekend उनसे मिल कर आया |"
मैं अपनी हँसी को किस्सी तरह रोक रहा था की उसने बोला -"वो छोड़ो , यह  सुनो -
वहां बहुत सारे कुत्ते है "|
मेरा दोस्त केरल के एक छोटे से गाँव Tellicherry का है , जहाँ पर उसके मामा का एक बड़ा सा घर है |
मैंने पुछा -"कितने कुत्ते है "
"सिर्फ दो, तीन मर गए ", "उनको साँपों ने मार डाला |"
"साँप?"
"अरे हाँ , वहाँ बहुत सारे हैं और घर में एक Pond वाला स्विम्मिंग पूल भी है "
"-------"!!!
"Actually Pond  है जिसमे तुम swimming कर सकते हो , हो गया ना स्विम्मिंग पूल |"
मैंने पुछा और जिज्ञासा प्रकट किया -"यार तेरा घर तो फिर मस्त होगा , जब मर्ज़ी तब मछली ताल़ाब से पकड़ो और Fry करलो |"
"नहीं यार तुम्हे मैं बिरयानी खिलाऊंगा वो भी चिक्केन बिरियानी "
"फिर तो मैं आऊंगा, क्या है वहाँ घूमने के वास्ते ?"
"मुझे याद नहीं , बचपन में मैं घूमता था |"
"क्या यार तुम भी ?"
Houseboat
थोड़ी देर की इस गुफ्तगू के बाद जब मैं वापस अपनी सीट पर गया तो उसे गूगल पर Places to Visit in Tellicherry के बारे में सर्च करते पाया |
मुझे देखते ही उसने अपने विंडो को close करते हुए एक Smile किया |



-© 2011 सत्य घटना पर आधारित 


Tuesday, November 15, 2011

Rockstar Ali

Imtiaz Ali knows how to start a movie and holds the audience till the end with all the conviction. His research on some iconic figure like Johnny Cash and Jim Morrison was complete which he loosely spun around his college days from Delhi. The Director from Patna had all the right flavors of a college and canteen. Rockstar is more of a story about the fall from the Rise that never was. The movie is well portrayed like the tastes of Devdas or DevD pitched around with guitar instead of alcohol. The subtleness of drug and alcohol is remarkable with Ali's direction. Ali, known for usual Bollywood romantics has come out of his age and getting perfection. although he missed on some minor glitch but the package is delivered.

The movie starts with a flashback and goes to Delhi university where you find a devoted music lesser known artiste, so naive and gullible that he actually goes out to find a heartache and comes back to canteen to eat a plate of samosa. Janardhan aka Jordon aka JJ played by Ranbir kapoor is a jat but has mannerism of a Bihari, must be inspired by Ali's college days. The movie soon goes out to Kashmir and Himachal with superb camera of Anil mehta. The lighting and original locations were shot perfectly. However there was no closeup shot of the protagonist to capture his emotions. The director (may be smart enough) to ignore this and focus on the frame rather than close-ups. The movie rolls down to trips to strip clubs and red light district. Like always Ali's heroines are over chirpy and ready break the stereotype roles. Pakistani American Nargis Fakri is very fresh and delight to eyes. She has got expressions which Katrina misses, and can go beyond her status. Nargis is very easy to the character both as exquisite and fragile. She was also easy with the philosophy of Ali and did full justice to the character. I must not be surprised if I see her one day as leading lady of Bollywood. Her ducky lips so unique that you may not notice the bad dubbing for her mouth delivery.
Ali de-focused all other charatcters, esp Piyush Mishra. Kumud Mishra did suit the role but the movie was more about Ranbir and his muse Fakhri.
Shammi Kapoor looked very justifiable as a portray of Ustaad Bismillah khan and his eyes were so good. Indeed a great tribute to the legendary actor.
A movie about a Rockstar is incomplete without the superb music department. AR Rahman stood tall on the giants of Mohit Chauhan,Irshad Kamil. The music was blended with the movie so tight that it flow together. "Sadda Haq" is an example of true rock and so is the "Hawa Hawa" of lost Czech legend with superb mix of impulsive lyrics. Irshad provided the soul to the Rockstar, while Rahman did the rest. It's one of the best from Rahman in recent times. Mohit is good with different  moods and he definitely rose to new genre.

The movie has some not so good explanation about why Indian media will hunt a lesser known artiste and I have not seen any Rockstar with so much fan following in India and abroad who sings in Hindi. The chemistry between Ranbin and Fakhri was just shown sparking with a sleazy movie invite. The theft of Rs 5 lakhs was never satisfactory to throw out Ranbir from the ancestral home.

The opening lines of movie was right on the spot to set the expectation:-
पता है , यहाँ  से बहुत दूर,
गलत और सही  के पार एक मैदान है 
मैं वहाँ मिलूंगा तुझे   --- रूमी